Tecno pova ने निकाला धमाकेदार फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ इतने कम प्राइस में

 Tecno pova 7 pro ने निकाला धमाकेदार फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ इतने कम प्राइस मे

यह है Tecno pova 7 pro 5G

अगर आप 20,000 के अंदर फोन लेने को सोच रहे हैं तो एक बार इस फोन को जरूर देखें इस फोन का बात करें तो Tecno ने निकाला है। 20,000 के अंदर 
 आने वाले 30W का वायरलेस चार्जर तो मिलता ही है और साथ-साथ 45W fast charging भी मिलती है आइए इसका और फीचर्स जाने इस फोन का डिजाइन बहुत खूबसूरत है।
इसका जो बैक पैनल है जो प्लास्टिक का बना है।
Android v15. के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स है। जैसे इसकी कैमरे का बात करें तो 64mp(wide angle)+8mp(ultra wide)Dual बैक कैमरे सेटअप के साथ आता है। जो 4k @ 30fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग देता है। जो कि इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 13mp का है।

 इस फोन की वजन का बात करें तो 195g है। डिस्प्ले का बात करें तो 6.78 Inch, amoled डिस्प्ले मिलता है जिसका 1224×2720 pixels का डिस्प्ले रेगुलशन और 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
और इसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलती है
इसका बैटरी का बात करें तो 6000 mAh है जो  ठीक-ठाक है।
इसका प्रोसेसर का बात करें तो Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर है जो काफी पावरफुल है।
फोन को अच्छा चलाने के लिए और मेमोरी सेव करने के लिए एक अच्छे रैम का होना बहुत जरूरी है इस फोन का रैम का बात करें तो ये फोन 8gb रैम+256 का स्टोरेज है
इसका प्राइस का बात करें तो ये फोन 19,999 रहने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ